रामपुर, अप्रैल 24 -- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के तत्वाधान में केरल में वक्फ बचाओ सम्मेलन में सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों के मारे जाने की निंदा की। सम्मेलन में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड व जमाती इस्लामी हिन्द के नेताओं ने खड़े होकर एक मिनट का मौन धारण कर मृतकों के प्रति संवेदनाएं जाहिर कीं। सांसद ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मृतकों में हिंदू और मुसलमान दोनों वर्ग के लोग हैं। आतंकी हमले को धर्म से जोड़ कर नहीं देखना चाहिए। आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता। यह देश को तोड़ने की साजिश है। कहा कि सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कहा कि कश्मीर घाटी की पहचान अमन व शांति की है। यह हमला निर्दोष लोगों पर नहीं, कश्मीरियत, इंसानियत और जम्हूरियत पर हमल...