किशनगंज, अप्रैल 24 -- किशनगंज, संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी वारदात के बाद जिले में बुधवार को एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष रूप से निगरानी बरती जा रही है। नेपाल सीमा से सटे स्थानों में चेकिंग की जा रही है। एसपी सागर कुमार ने सार्वजनिक स्थानों रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, पर्यटक और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष को विशेष रूप से निर्देश दिया है। सीमा क्षेत्र के पास हर आने जाने वालों की चेकिंग की जा रही है। जिसमें बाइक की डिक्की आदि की जांच की जा रही है। जिले के सभी चेक पोस्टों में भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। नेपाल सीमा से सटे थाना क्षेत्रों में थानाध्यक्ष सुबह से ही गश्त लगा रहे हैं। सुरक्षा को लेकर विशेष कर आशंका होने पर वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है। साथ ही किसी के ...