हापुड़, अप्रैल 26 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाकर उनकी हत्या करने के विरोध में शनिवार को सनातन हिंदू वाहिनी जिला हापुड़ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपा। जिलाध्यक्ष सतेन्द्र वर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाकर उनकी हत्या कर दी। इससे हिंदू समाज के अलावा पूरे देश में रोष व्याप्त हैं। उन्होंने इस घटना की निंदा कर भारत सरकार से आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सतेन्द्र वर्मा, जिला महा...