कटिहार, अप्रैल 25 -- कटिहार, विधि संवाददाता जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार झा की अध्यक्षता में गुरुवार को अधिवक्ता संघ की राजेंद्र प्रशाल में पिछले दिनों कश्मीर के पहलगाम में पिकनिक मनाने के दौरान सैलानियों पर हमला कर निर्मम हत्या करने की घटना की कड़ी निन्दा करते हुए शोकसभा का आयोजन किया गया। जिस शोकसभा में भारी तादाद में मौजूद अधिवक्ताओं ने मृतकों को दो मिनट की मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। इस मौके पर संघ के सचिव रमेश प्रसाद जायसवाल ने निहत्थे लोगों पर गोलियां चला कर उनकी हत्या करने की निन्दा करते हुए शोक-संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई। शोकसभा में संघ के अध्यक्ष विजय कुमार झा ने पहलगाम की घटना को भारत की संप्रभुता पर हमला बताते हुए कहा कि आतंकी संगठन कश्मीर में कभी भी अपने मनसुबे में कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने निहत्थे ...