रुद्रपुर, अप्रैल 27 -- काशीपुर, संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई। लोगों ने मांग का जराष्ट0पति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। रविवार को शहरी इमाम मुफ्ती मुनाजिर के नेतृत्व में समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर एसडीएम अभय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। कहा कि 22 अप्रैल को विभिन्न राज्यों से आये पर्यटकों पर आतंकवादियों ने निहत्थे पर्यटकों पर हमला किया गया। जिसमें 26 लोगों की हत्या की गई। जिससे पूरे देश में गम का माहौल व गुस्सा है। आतंकवादियों ने हैवानियत दिखाते हुए पर्यटकों की निर्मम हत्या की । उन्होंने इस घिनौने व जघन्य अपराध के दोषियों के साथ ही उनका सहयोग करने वाले लोगों पर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये। उन्होंने दोषियों को फांसी देने की मांग की। यहां मुजीव अहमद एडवोके...