पलामू, अप्रैल 24 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुई बर्बर आतंकी घटना के खिलाफ पूरा पलामू उबल रहा है। पर्यटकों से धार्मिक पहचान पूछकर नृशंस हत्या से पूरे सभ्य समाज में बदले की आग प्रज्ज्वलित हो गई है। लोग आतंकवाद पर अंतिम चोट करने के लिए सरकार से कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। घटना के विरोध में मंगलवार को विभिन्न संगठन के बैनर तले संवेदनशील पलामूवासी सड़क पर उतरे और अपने-अपने तरीके से दिवंगत पर्यटकों को भारत के संप्रभुता और स्वाभिमान को अक्षुण्य रखने की लड़ाई में बलिदान बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही इस नृशंस हत्या के जिम्मेवार लोगों को चुन-चुनकर फांसी के फंदे पर लटकाने की मांग की। इधर पहलगाम की घटना और उसके बाद देश में बढ़े आक्रोश को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्...