जयपुर, अप्रैल 23 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आक्रोश जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि इन आतंकियों को सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब देंगे। गहलोत ने कहा कि देशभर में दहशत फैलाने के इरादे से इस हमले को अंजाम दिया गया है। गहलोत ने कहा है कि आतंकियों ने पुरुषों को मारा और महिलाओं जिंदगीभर का सदमा दिया है। गहलोत ने एक्स पर लिखा, 'पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हम सबको अंदर तक झकझोर दिया है। पहलगाम कोई सीमावर्ती इलाका नहीं है बल्कि कश्मीर का अंदरूनी इलाका है जो पर्यटन के लिए मशहूर है। यहां तक पहुंचे आतंकी पर्यटकों को निशाना बनाकर देशभर में दहशत फैलाने के नापाक इरादे रखते हैं।' यह भी पढ़ें- किसी का सुहाग उजड़ा तो कोई;,पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले गुजरात...