रुद्रपुर, अप्रैल 25 -- रुद्रपुर। अटरिया मंदिर कमेटी व मेला प्रबंधन ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। लोगों ने सरकार से आतंकवादियों और पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की भी मांग की। गुरुवार की रात करीब आठ बजे अटरिया मेला दस मिनट के लिए ठहर गया। मंदिर की मंहत पुष्प रानी, कमेटी के सचिव अरविंद शर्मा, मेला कमेटी के किसान सुखीजा, पुरुषोत्तम आरोरा समेत तमाम लोगों ने मेला परिसर में मोमबत्ती जलाकर पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मेला कमेटी के सचिव अरविंद शर्मा ने कहा का जिस प्रकार पहलगाम में हमारे निर्दोष लोगों को आतंकवादियों ने मौत के घाट उतारा है। उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवादियों के साथ उन्हें सह दे...