बिजनौर, अप्रैल 23 -- पहलगाम की आतंकवादी हमले में मरे लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए देर शाम नगर के लोग स्थानीय गांधी तिराहे पर एकत्रित हुए। मोमबत्ती जलाकर व मरे लोगो की आत्मा की शांति के लिये मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर लोगों में गुस्सा व नाराजगी साफ नजर आई। इस मौके पर आयोजित सभा को सेवानिवृत अध्यापक अशोक अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वे इस घटना से बेहद दुखी हैं। यह घटना बहुत दुःखद व अक्षम्य है। इस कायराना हरकत की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। पटरी पर लौट रहे कश्मीर को पटरी से उतारने की यह नाकामयाब कोशिश है।उन्होंने कहा कि हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार इस कायराना हमले का माकूल जबाब दे और इस घटना में शामिल किसी को नहीं छोड़े। इस अवसर पर अनूप वाल्मीकि, प...