मुंगेर, अप्रैल 24 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत से लोगों में जहां आक्रोश है वहीं रेल जिला हाई अलर्ट हो गयी है। रेल जिला जमालपुर के एसआरपी रमण कुमार चौधरी के आदेश पर बुधवार को जमालपुर, किऊल, भागलपुर, जमुई, झाझा, बड़हिया, नवादा और शेखपुरा स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी। प्रत्येक ट्रेनों के आने-जाने के समय विशेष निगरानी के साथ सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जमालपुर स्टेशन पर रेल थाना जमालपुर के एसएचओ स्वराज कुमार की अगुवाई में प्लेटफार्म संख्या एक, दो, तीन और चार, पार्सल विभाग, टिकट काउंटर कक्ष, वाहन स्टैंड पर सर्च अभियान चलाया गया। यात्रियों के सामानों की तलाशी मेटल डिटेक्टर से ली गयी। इसके अलावा जमालपुर यार्ड, पटरी की भी जांच की गयी है। एसएचओ स्वराज कुमार ने बताया कि आंतकी हमले को ...