किशनगंज, अप्रैल 24 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के खिलाफ पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने निंदा की। साथ ही कैंडल जलाकर मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया। पूर्व जदयू नेता मास्टर मुजाहिद आलम ने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा हैं, सरकार इस मामले में त्वरित करवाई कर आतंकवादियों को कठोर सजा दें जिससे भविष्य में फिर भारत की और इस प्रकार का हमला करने का दुस्साहस न कर पाएं। शहीदों के परिजनों को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करें, इस श्रद्धांजलि सभा में डॉ नूर आलम, पूर्व अंचलाधिकारी श्री अनूप त्रिपाठी, ई. सुभाष सिंह, फ़ज़्लू रहमान, ई. निक रजा, अजहर इमाम, अयाज़ मुन्ना, इंतखाब नईमी आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...