जयपुर।, अप्रैल 25 -- पर्यटन का आनंद अब खतरे के साए में है! कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशभर के सैलानियों के मन में डर का ऐसा बीज बो दिया कि जयपुर से कश्मीर जाने वाले 90 प्रतिशत पर्यटकों ने अपनी छुट्टियां कैंसिल कर डालीं। जी हां, गर्मियों में बर्फीली वादियों में सुकून की तलाश अब लोगों को खतरनाक लग रही है। टूर एंड ट्रैवल इंडस्ट्री को इस हमले के बाद बड़ा झटका लगा है। जो टूरिस्ट 15 मई से 30 जून तक कश्मीर की ट्रिप बुक कर चुके थे, अब वो रिफंड की लाइन में लगे हैं। जयपुर के प्रमुख टूर ऑपरेटर्स का कहना है कि पिछले 3 दिनों में बुकिंग कैंसिल कराने वालों की बाढ़ सी आ गई है।बर्फ चाहिए पर गोली नहीं! सैलानियों का कहना है कि वो कश्मीर की खूबसूरती के दीवाने जरूर हैं, पर जान की कीमत पर नहीं। किसी ने कहा, "हम वहां आराम करने जा रहे थे, डरने नहीं।...