नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- मौली के आने का इंतजार कर रहे थे, मौत की खबर आ गई विशाखापट्टनम के सेवानिवृत्त बैंककर्मी जे.सी.चंद्रा मौली की पहलगाम हमले में मौत की खबर से हर कोई सन्न है। उनके दोस्तों व पड़ोसियों का कहना है कि उन्हें खबर पर यकीन ही नहीं हुआ लेकिन जब उनकी फोटो देखी तक विश्वास करने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। उनके दोस्त बताते हैं कि वह सेवानिवृत्ति के बाद भी बैंक कर्मचारी एसोसिएशन को सक्रिय रूप से सहयोग करते थे और रोज अपनी बैंक की शाखा में कुछ घंटे बिताते थे। उनके अपार्टमेंट के लोग उन्हें एक बेहद मिलनसार व्यक्ति के रूप में याद कर रहे हैं। पड़ोसी रवि कुमार ने कहा कि पड़ोसी उनका एक-दो दिन में लौटने का इंतजार कर रहे थे, और उनकी मौत की दुखद खबर आ गई। मूल रूप से श्रीकाकुलम के रहने वाले मौली की दोनों बेटियां अमेरिका में रहती हैं। आंध्र प्...