नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- जिंदा होते तो आज मनाते जन्मदिन पहलगाम आतंकी हमले में सूरत के रहने वाले शैलेशभाई हिम्मतभाई कलाथिया की भी जान चली गई। वह 13 अप्रैल को पांच दिन की यात्रा पर पत्नी व दो बच्चों के साथ कश्मीर गए थे। शैलेश के रिश्ते के भाई नरेश भाई कलाथिया ने बताया कि आज (बुधवार को) उनका जन्म दिन था। मंगलवार को दुखद हादसा न होता तो आज वह अपना जन्मदिन मना रहे होते। उन्होंने बताया कि वह चार बहनों के इकलौते भाई थे। परिवार ने प्रधानमंत्री से एक बार में आतंक का सफाया करने की मांग की है। पिता को गोली लगने के बाद अब हालत में सुधार भावनगर के विनोद भाई दाभी भावनगर के ही 20 अन्य लोगों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। जिस समय आतंकी हमला हुआ तब विनोद भाई भी आतंकियों की गोलियां का शिकार हो गए। उनकी बेटी शीतल बेन ने बताया कि उनके माता-पिता कश्मीर घूमने गए थे...