नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- बेटी के सामने ही उसके पति को मार दिया बेंगलुरु के रहने वाले भारत भूषण भी पहलगाम में आतंकियों की गोली का शिकार हो गए। वह अपनी पत्नी सुजाता व तीन साल के बेटे के साथ पहलगाम घूमने गए थे। मत्तिकेरे क्षेत्र में रहने वाली सुजाता की मां विमला ने भारी मन से बताया कि दरिंदों ने उनकी बेटी सुजाता व बच्चे के सामने ही भारत की जान ले ली। विमला कहती हैं कि सुजाता ने उन्हें कुछ समय पहले फोन पर बताया कि वह एक सेना शिविर में पूरी तरह से सुरक्षित है और अब पति का शव लेने अस्पताल जाएगी। विमला ने बताया कि जैसे ही सुजाता को लगा कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है तो उसके बाद वह पति का पहचान पत्र वहां से उठाकर बच्चे को लेकर घटनास्थल से तेजी से निकल गई। काश वह मेरे रोकने से रुक जाते आतंकी हमले में शिवमोगा के मंजूनाथ राव की भी जान चली गई। मंजून...