नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- - स्विटजरलैंड का वीजा नहीं मिल पाया तो मिनी कश्मीर घूमने गए थे नरवाल, 16 अप्रैल को हुई थी शादी - वायुसेना अधिकारी हैलियांग का विवाह दिसंबर में हुआ था, घूमने का मौका अब मिल पाया था नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में नौसेना एवं वायुसेना ने भी अपने एक-एक जांबाज सैनिकों को खो दिया है। हमले में मारे गए नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और वायुसेना के कॉर्पोरल तागे हैलियांग दोनों विवाह के बाद हनीमून मनाने के लिए वहां गए थे। नरवाल की शादी महज छह दिन पहले 16 अप्रैल को ही हुई थी और यह घटना होने से पहले तक उनके घर में बधाइयां मिलने का सिलसिला लगातार चला रहा था। जबकि हैलियांग का विवाह दिसंबर में हुआ था लेकिन व्यस्तताओं के चलते वे हनीमून के लिए अब समय निकाल पाए थे। दो साल पूर्व भर्ती हुए नौसेना ...