सीवान, अप्रैल 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहलगाम के पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए कैंडल मार्च का आयोजन इंडिया गठबंधन के बैनर तले किया गया। इस दौरान पहलगाम के दोषियों को सजा दो, मृतक परिवारों को न्याय दो, साम्प्रदायिक एकता जिन्दाबाद, पहलगाम में निर्दोष लोगों की जान लेने वालों को सजा कब तक आदि नारे लगाए गए। मार्च में इंडिया गठबंधन के दलों कांग्रेस, राजद, सीपीआई (माले), वीआईपी, सीपीआई, सीपीआई (एम) के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। कैंडल मार्च गोपालगंज मोड़ आंबेडकर पार्क से शुरू होकर, राजेन्द्र पथ, बबुनिया मोड़ होते हुए जेपी चौक पहुंचा। यहां दोषियों को एक स्वर से सजा देने की मांग की गई। विधायक अमरजीत कुशवाहा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, सीपीआई (माले) के जिला सचिव हंसनाथ राम, वीआईपी के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास यादव, सीपी...