वाशिंगटन, अप्रैल 25 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने भारत के साथ एकजुटता दिखाई है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने शुक्रवार को एक पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह भारत-पाक सीमा तनाव पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगी। गुरुवार को वाशिंगटन में आयोजित एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव पर अमेरिका का रुख पूछा, तो ब्रूस ने जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, "मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी। मैं आपका धन्यवाद करती हूं, और शायद हम किसी अन्य विषय पर बात करेंगे। इस मामले पर मैं और कुछ नहीं कहूंगी। राष्ट्रपति और विदेश मंत्री इस पर स्पष्ट बयान दे चुके हैं। मैं इस विषय में और कुछ नहीं कहूंगी।" उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिका, र...