नई दिल्ली, मई 1 -- पहलगाम में पाकिस्तान प्रेरित आतंकियों की ओर से भीषण हमला किए जाने के बाद से ही भारत सख्त है। भारत ने सिंधु जल समझौते को रोक दिया है। इसके अलावा सभी पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है और राजनयिकों को भी बड़ी संख्या में वापस भेजा गया है। ऐसे में बौखलाए पाकिस्तान ने अब अपने मुल्क में 3 फीसदी से भी कम बचे हिंदुओं का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान ने बलूचिस्तान प्रांच के क्वेटा में हिंदू समुदाय के लोगों से भारत के खिलाफ प्रदर्शन करवाया है। यह प्रदर्शन बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के लोगों ने किया है, जिसका नेतृत्व संजय कुमार ने किया। वह बलूचिस्तान की विधानसभा में सदस्य हैं। हिंदू समुदाय के लोगों के हाथों में भारत और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ लिखे नारों वाली तख्तियां देकर प्रदर्शन करवाया ग...