इंदौर, मई 1 -- भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस में मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि पहलगाम पर रील्स देखने की वजह से इन्होंने एक युवक के साथ मारपीट की थी। पीड़ित के शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की थी। इस मामले में जिन तीन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें दो भाई और एक उनका बेटा है। टीआई रश्मि पाटीदार के अनुसार एक टीम सेंधवा भेजी गई और खानदेसी मोहल्ला से हारुन पिता अब्दुल रसीद (50), इसके भाई अकरम (42) और अयान पिता हारुन (20) को गिरफ्तार कर लिया। पिछले दिनों अनमोल पिता हिंदू सिंह परमार निवासी खंडवा ने आरोप लगाया था कि वह ट्रेन में पहलगाम हमले से संबंधित रील देख रहा था, तभी वहां बैठे मुस्लिम युवकों ने आक्रोशित होकर उससे मारपीट की थी। उसने ट्रेन से बाहर फेंकने की भी कोशिश का भी आरोप लगाया था। ...