सीवान, अप्रैल 24 -- सीवान। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में गुस्से की लहर के बीच जिले से एक रिटायर्ड सूबेदार मेजर ललन तिवारी का हाथ से लिखा गया भावनात्मक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। सराय थाने के पपौर निवासी श्री तिवारी ने पत्र में पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अब भारत को जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने लिखा है कि आज पूरा हिंदुस्तान का दिल दर्द से भरा हुआ है। कहा कि अगर सरकार उन्हें बुलाए, तो उनके जैसे रिटायर्ड फौजी भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...