नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- पहलगाम आतंकी हमले पर भारत के सख्त ऐक्शन से शहबाज सरकार की नींद उड़ी हुई है। शहजाब शरीफ ने हमले के पीछे पाकिस्तान की संलिप्तता से सीधे इनकार कर दिया है। शहबाज ने शनिवार को देश के नाम संबोधन में दावा किया कि वे किसी भी जांच को तैयार हैं। पाकिस्तान की निष्पक्ष जांच का ड्रामा नया नहीं है, इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान इस तरह के कुकृत्यों के बाद जांच का राग अलाप चुका है। भारत में आतंकी हमलों के पीछे पाकिस्तान का पुराना रिकॉर्ड गंभीर सवाल उठाता है। भारत ने अतीत में कई बार पक्के सबूत, डीएनए रिपोर्ट, गवाहों के बयान और जांच दस्तावेज पाकिस्तान को सौंपे, मगर हर बार पाकिस्तान ने या तो टालमटोल की या फिर जांच को नकार दिया। पाकिस्तान के 'जांच में सहयोग' के दावों का इतिहास भरोसेमंद नहीं रहा है। भारत की ओर से बार-बार पेश किए गए सबू...