नई दिल्ली, मई 14 -- पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के संबंधों में काफी तल्खी आ चुकी है। इसको लेकर लोग सोशल मीडिया में अपनी-अपनी भावना व्यक्त कर रहे हैं। अधिकांल लोग इस मुद्दे पर भारत सरकार के साथ दृढ़ता के साथ खड़े हैं। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पाकिस्तान का पक्ष ले रहे हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने अपने राज्य में इसको लेकर कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के साथ सहानुभूति रखने के आरोप में असम में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या 58 हो गई है। हिंत शर्मा ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोग सोनितपुर जिले के हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा, ''58 पाक समर्थक सलाखों के पीछे हैं।'' शर्मा ने कहा कि देश...