नई दिल्ली, जुलाई 28 -- संसद में इस समय आपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा हो रही है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद एक दूसरे पर तीखे वार कर रहे हैं। संसद के बाहर भी इसे लेकर वार-पलटवार हो रहा है। ऐसा ही वार और तीखा सवाल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि पहलगाम से पहले पुलवामा में हमारे जवान शहीद हुए। हम भले ही पहलगाम पर चर्चा कर रहे हैं लेकिन अभी तक पुलवामा की जानकारी और उसकी सच्चाई देश के सामने नहीं आई है। अखिलेश ने पूछा कि आखिरकार आतंकवादी घटनाएं भाजपा सरकार में ही क्यों हो रही हैं। अखिलेश ने यह भी कहा कि पाकिस्तान से ज्यादा खतरा हमें चीन से है। अखिलेश ने कहा कि आपरेशन सिंदूर में फौज के साहस, बहादुरी और पराक्रम दिखाया है। जिन परिस्थितियों में उन्होंने मुकाबला किया, उन्हें और मौका मिलता तो हो सकता है वह पीओ...