नई दिल्ली, जुलाई 2 -- QUAD देश- अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया ने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। भारत भी इस समूह का हिस्सा है। विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद साझा बयान जारी किया गया है, जिसमें दोषियों को कटघरे में खड़ा करने की बात कही गई है। 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने पहलगाम में सैलानियों पर गोलीबारी कर 26 लोगों की हत्या कर दी थी। विदेश मंत्रियों की बैठक में अमेरिका के मार्को रूबियो, जापान के ताकेशी इवाया भारत से एस जयशंकर और ऑस्ट्रोलिया की पेनी वॉन्ग शामिल हुई थीं। क्वाड देशों ने हिंसा की कड़ी निंदा की है। साझा बयान में कहा गया है कि हमले के दोषियों, आयोजकों और आर्थिक मदद देने वालों को न्याय के कटघरे में लाना चाहिए। खास बात है कि भारत ने इसके जवाब में पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए थे। बयान...