नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- इजरायल के वित्त मंत्री बेजलेल स्मोट्रिच ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला उन्हें इजरायल में 7 अक्टूबर 2023 को हुए भीषण हमले की याद दिलाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना चाहिए। एएनआई को दिए इंटरव्यू में स्मोट्रिच ने रविवार को यरूशलम में हुए ताजा आतंकी हमले का भी जिक्र किया। इस हमले में दो आतंकियों ने एक बस में घुसकर यात्रियों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। स्मोट्रिच ने कहा, "जैसे ही मैंने इस हमले की खबर सुनी, मुझे पहलगाम का नरसंहार याद आ गया और जब मैंने पहलगाम के नरसंहार के बारे में सुना था, तब वह मुझे 7 अक्टूबर के नरसंहार की याद दिला रहा था।"पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर गौरतलब है कि 22 अप्रैल क...