दमोह, अप्रैल 23 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर जहां पूरा देश दुखी है तो कुछ जहरीले कट्टरपंथी इसे नफरत फैलाने के मौके के रूप में देख रहे हैं। मध्य प्रदेश के दमोह में ऐसे दो युवकों वसीम खान और तनवीर कुरैशी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन्होंने हमले को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी की थी। पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ ऐक्शन लिया है। दमोह पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू की है। दमोह सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में वाले दो युवकों ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर एक पोस्ट डाली थी। वसीम खान ने विवादित पोस्ट में पहलगाम में हुए नरसंहार की तुलना मुसलमानों से जबरन जय श्रीराम बुलवाने और लिंचिंग की घटनाओं से करते हुए कहा था कि द...