एएनआई, जून 3 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए। पाकिस्तान को चारों खाने चित्त करने के बाद भारत ने विभिन्न देशों में प्रतिनिधिमंडल भेजे और पाकिस्तान की पोल खोली। भारत की इस पहल की अंतरराष्ट्रीय मंचों पर व्यापक चर्चा भी हो रही है। ब्रिटेन के पूर्व सांसद और भारतीय मूल के नेता शैलेश वारा ने भारत की इस पहल की खुले दिल से सराहना की है। शैलेश वारा ने जम्मू-कश्मीर के भारत सरकार द्वारा भेजे गए दलीय प्रतिनिधिमंडल की खुले दिल से सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह बेहद अच्छा कदम है कि भारत सरकार ने इस त्रासदी की स्पष्ट और प्रत्यक्ष जानकारी देने के लिए एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल लंदन भेजा। शैलेश वारा ने कहा, "जब इस तरह की दुखद घटनाएं होती हैं तो सिर्फ फोन पर बात करना काफी नहीं होता। प्रत्यक्ष संवाद जरू...