नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- पहलगाम में आतंकवादी हमले को लेकर पूरा देश गम और गुस्से में है। हर तरफ आतंकियों की हैवानियत की चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक ऐसा भी वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें एक शख्स 'पहलगाम जैसे हमले को इस्लाम में पुण्य' बता रहा है। गीतकार और कवि मनोज मुंतशिर ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में वह शख्स क्या कह रहा है और वह कौन है और किस वजह से इस तरह की विवादित बातें कर रहा है। मुंतशिर ने वीडियो के साथ एक्स पर लिखा, '2 मिनट 27 सेकेंड्स हैं तुम्हारे पास? तो ये पूरा सुन लो और अगर तुम्हारे 'सेक्युलर दिमाग' को लकवा नहीं मार गया है और 'गंगा जमुनी बुद्धि' पूरी तरह अपाहिज नहीं हुई है, तो सोचना जरूर।'मुंतशिर के पोस्ट को हजारों लोगों ने शेयर कि...