मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के कथित आरोपों को लेकर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ मुजफ्फरपुर में थाने और कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है। भिखनपुरा निवासी अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने लोक गायिका के खिलाफ मंगलवार को सदर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन सौंपा। पुलिस ने उनके आवेदन को जांच पर रखा है। वहीं, सदर थाना के भिखनपुरा उत्तरी टोला निवासी अधिवक्ता मनु सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) राजकपूर के कोर्ट में मंगलवार को परिवाद दाखिल किया गया है। कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है। इसके लिए आठ मई की तिथि तय की है। अधिवक्ता अनिल सिंह ने पुलिस को बताया है कि बीते 28 अप्रैल को लोक गायिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पहलगाम में पाकिस्तान स...