रुडकी, अप्रैल 23 -- अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सैनी नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज कर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बुधवार दोपहर अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर के अध्यक्ष जितेंद्र सैनी के नेतृत्व में हिमांशु,जनेश्वर प्रसाद, रामकुमार, सुरेंद्र सैनी, सचिन कुमार, योगेश कुमार आदि अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना की घोर निन्दा की। और दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होने कहा कि इस जघन्य घटना में दोषी आतंकवादियो को किसी भी सूरत में बक्शा न जाये और इस घटना का बदला जल्द से जल्द लिया जाये। साथ ही क्षेत्र में शान्ति स्थापित करने का प्रयास किए जाने की मांग की है।...