हापुड़, अप्रैल 26 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा हमला करने की शुक्रवार को विभिन्न संगठनों ने निंदा की। घटना में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। जबकि आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की। संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल हापुड़, अग्रवाल महासभा रजि. हापुड़ व शहीद मेला समिति हापुड़ ने एक बैठक की। इसमें इस बर्बरता पूर्ण घटना की भत्र्सना की तथा भारत सरकार से कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की। सभा के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने कहा कि हमें जोश में होश नही खोना है, अपनी एकता का प्रयास करना है, सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना है, अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना है। भारत सरकार को उचित कार्यवाही करने का समय देना चाहिए। इस मौके पर संजय अग्रवाल, अरविंद शर्मा, प्रभा...