गिरडीह, अप्रैल 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पहलगाम की घटना पर यूथ कांग्रेस ने गुरुवार शाम को कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस नेता उपेंद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश सचिव अजय कुमार सिन्हा, संतोष राय, अभय कुमार सहित अन्य लोगों ने मौलाना आजाद चौक से टावर चौक तक कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में शामिल लोग हाथों में कैंडल और तख्ती लिए हुए थे। तख्ती के माध्यम से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष सैलानियों की हत्या का विरोध जता रहे थे। तख्ती के माध्यम से यह भी पूछ रहे थे कि पुलवामा और पहलगाम के आतंकी हमलों के लिए जिम्मेवार कौन है? इस तरह की घटनाएं कब रुकेगी। नेताओं ने पहलगाम की घटना पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...