बांका, अप्रैल 26 -- बांका, एक संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले से स्तब्ध भारत हर जगह अपने-अपने ढंग से एक जड़ता और शोक संदेश दे रहा है बिहार में महागठबंधन की सभी पार्टियों ने एक साथ शुक्रवार को कैंडल मार्च निकालकर शांति और शहर की अपील की तथा मारे गए सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए और उनके परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करने के लिए एक कैंडल मार्च निकाला। कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती कंचना कुमारी सिंह ने कहा कि इस उद्योग और संवेदना के समय में आत्म संयम से कैंडल के लौ की तरह काम लेना है और भारत के समाज की एकता अखंडता के बीच में हमें किसी भी प्रकार का दरार ना पड़ने का संकल्प लेना है । भारत के मुसलमान और पाकिस्तान के मुसलमान में अंतर है । पहलगाम के मुसलमानों ने भारतीयों की जान बचाई है ,सैलानियों से गाड़ी के पैसे नहीं लिए और अडानी फ्...