प्रयागराज, अप्रैल 23 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। पहलगाम में पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने प्रदर्शन किया। हाइकोर्ट के पास स्थित आंबेडकर चौराहे पर पूर्व संयुक्त सचिव आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में वकीलों नेप्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने भारत सरकार से आतंकवादियों और घटना में शामिल संगठनों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की मांग की। साथ ही साथ मृतकों के परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट की गई। प्रदर्शन में मुख्य रूप से अंजनी कुमार मिश्रा, आरपीएन मिश्रा, हरिओम उपाध्याय, बृजेन्द्र मिश्रा, सुनील पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, राम देव पाठक, सुरेश कुमार निगम, उमेश कुमार चौधरी, देवेन्द्र प्रताप सिंह, यशवंत प्रताप सिंह, नीरज कुमार मिश्रा, रविशंकर, मुकेश कुमार पांडेय आदि शामिल रहे। इसी क्रम म...