गया, अप्रैल 24 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में हिंदुओं का किये गए निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को गया जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में आक्रोश मार्च निकाला। इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान की काले कारनामे का नतीजा है कि आज आतंकवादी भारत जैसे शांतिप्रिय देश में हिन्दू धर्म विशेष के लोगों पर कातिलाना हमला कर रहे हैं और निहत्थे लोगों के जान ले रहे हैं। पहलगाम में हुई घटना के विरोध में आक्रोश जताते हुए कहा कि हर हाल में पाकिस्तान को सबक सिखाने होंगे। इसके लिए देश के सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चट्टानी एकता के साथ में खड़े हैं। इस अवसर निर्मम हत्या का शिकार हुए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुतला दहन कार्यक्रम में पूर्वी और पश्चिमी के भाजपा अध्यक्ष विजय कुमार मांझी और प्रेम प्रकाश चि...