बोकारो, अप्रैल 28 -- बेरमो। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछकर हिन्दू पर्यटकों की आतंकियों के द्वारा हत्या को लेकर पूरे हिन्दुस्तान में आक्रोश लगातार व्यक्त किया जा रहा है। इसी क्रम में फुसरो नगर परिषद के सुभाषनगर में स्थानीय जनों की ओर से रविवार को दुर्गा मंडप से फिल्ड क्वारी तक आक्रोश रैली निकाली गयी। इस दौरान श्रद्धांजलि भी दी गई। अध्यक्षता पूर्व वार्ड पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल ने की। आतंकियों को कड़ी सजा और घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। कहा कि सरकार आतंकियों को सबक सिखाए। इस दर्दनाक हमले में मृतकों की आत्माशांति के लिए और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की गई है। मजदूर नेता शरण सिंह राणा, सचिंद्र सिंह और ललन सिंह ने कहा कि इस तरह का कृत्य निंदनीय है। रैली में गौतम सेनगुप्ता, शिव शंकर तांती, तरसेम सिंह, कामिनी द...