जामताड़ा, अप्रैल 28 -- पहलगाम घटना के विरोध में निकाला कैंडल मार्च कुंडहित,प्रतिनिधि। बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा सैलानियों की निर्मम हत्या के विरोध में रविवार की शाम को भाजपा नेता माधव चंद्र महतो की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दरम्यान आतंकवादियों का पुतला दहन किया गया। इससे पहले शनिवार की शाम को कुंडहित हटिया परिसर में भाकपा माले प्रखंड कमिटी की ओर से कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि एवं न्याय दिलाने को लेकर माले नेता सोमालाल मिर्धा की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला गया। वहीं आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को तथा उनके मददगार को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट मौन रखा। मौके पर उक्त नेताओं के अलावे स्थानीय कार्यकर्तागण उपस्थित थे। फोटो कुं...