किशनगंज, अप्रैल 29 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों के द्वारा इस घटना के खिलाफ लगातार विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार की संध्या कोचाधामन प्रखंड के शीतलनगर में पहलगाम में हुई आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च स्थानीय कांग्रेसी सांसद डॉ. मो. जावेद आजाद सहित कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न जगहों के जनप्रतिनिधियों व आम लोगों ने शिरकत की। इस दौरान लोगों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं काफी दु:खद है। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने सरकार से पहलगाम में हुए आतंकी हमले को कठोर व त्वरित कार्यवाही की मांग की। कैंडल मार्च में सांसद डॉ. मो. जावेद आजाद, कोचाधाम...