पलामू, अप्रैल 26 -- मेदिनीनगर। पलामू जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार की शाम को मेदिनीनगर शहर में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकला। आतंकी हमले में मारे गए बेगुनाहों की आत्मा की शांति के लिए छमुहान चौक पर श्रद्धांजलि सभा भी किया। कैंडल मार्च को नेतृत्व करते हुए जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जितनी निंदा की जाए कम है। यह हमला देश की एकता और शांति पर हमला है। पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आंतकवादी हमले का पूरा देश एकजुट होकर जबाव देगा। देश के प्रधानमंत्री आतंकवाद से लड़ने के लिए जो भी निर्णय लेंगे, पूरा देश साथ खड़ा है। ओमप्रकाश अमन, शमीम अहमद राईन, विश्राम दुबे, ईश्वरी प्रसाद सिंह, राजेंद्र अग्रवाल, शैलेश चंद्रवंशी, जितेंद्र कमलापुरी आदि श्रद्धांजलि सभ...