गिरडीह, अप्रैल 25 -- बगोदर, प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकवादी घटना का चौतरफा विरोध हो रहा है। साथ ही घटना की निंदा करते हुए आतंकवादियों का अंत किए जाने की मांग की जा रही है। इस निमित्त विरोध का स्वर गुरुवार को बगोदर में भी सुनाई पड़ा। घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया और आतंकवादियों का अंत के नारे लगाए गए। दरअसल, अमन फाउंडेशन बगोदर के बैनर तले कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में शामिल लोग हाथों में कैंडल थामे आगे बढ़ रहे थे और इस बीच आतंकवाद हो बर्बाद के नारे गूंज रहे थे। कैंडल मार्च का नेतृत्व बीस सूत्री अध्यक्ष सरवर खान कर रहे थे। मौके पर उन्होंने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर किया गया हमला सिर्फ पहलगाम का हमला नहीं है बल्कि हमारे देश पर हमला है। अमन फाउंडेशन इस हमले का पुरजोर विरोध करता है और घट...