गिरडीह, अप्रैल 28 -- डुमरी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 28 सैलानियों की आतंकियों द्वारा की गयी निर्मम हत्या के विरोध में युवा कांग्रेस ने रविवार संध्या कैंडल मार्च निकाला। साथ ही हमले में मारे गए सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। आतंकियों एवं उसके पोषक देश के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। कैंडल मार्च का नेतृत्व युवा कांग्रेस के जिला महासचिव गुड्डु मलिक, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल, युवा कांग्रेस के डुमरी विधानसभा अध्यक्ष गंगाधर महतो ने किया। वक्ताओं ने कहा कि कायर आतंकियों ने सैलानियों पर हमला कर अपनी मौत को दावत दिया है। अब वे धरती के किसी कोने में जाकर छिप जायें, उसे उसके किये की कठोर सजा मिल कर रहेगी। कहा कि आतंकियों ने जो कृत्य किया है वह अक्षम्य है और पूरा देश इसका प्रचंड रुप से बदला लेने की मांग क...