बगहा, अप्रैल 25 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। पहलगाम घटना के आतंकियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। देश की सुरक्षा में कोई समझौता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केंद्र सरकार की सुरक्षा चूक के कारण 26 से ज्यादा पर्यटकों को आतंकियों द्वारा हत्या कर दी गई। इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। उक्त बातें विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कही। वे कैंडल मार्च के दौरान बोल रहे थे। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल, बाल्मीकि नगर के पूर्व प्रत्याशी मुखिया इरशाद हुसैन ने कहा की हम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हैं। कैंडल विरोध मार्च में शामिल कांग्रेस, राजद, माले, भाकपा समेत महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक से निकलकर लाल बाजार होते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचे। कैंडल मार्च का नेतृत्व माले के सुनील राव, राजद के...