शाहजहांपुर, मई 4 -- सहयोग संस्था के पदाधिकारियो ने शहीद संग्रहालय के प्रांगण में पहुंचकर कश्मीर के पहलगांव में हुई घटना में मारे गए 26 भारतीय नागरिकों की याद में 26 पौधे लगाएं। पौधारोपण के मुहिम की शुरुआत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पहला पौधा विनय नरवाल की याद में लगाया, और कहां की हमारे नागरिकों की जान इतनी सस्ती नहीं है, हम इस घटना को भूलेंगे नहीं, इसका बदला अवश्य ही लिया जाएगा। संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता प्रधान ब शाहनवाज खा ने कहा कि, आज से इस सत्र की पौधारोपण की मुहिम की शुरुआत हमारी संस्था ने कर दी है और पूरे जनपद में लगातार पौधारोपण किया जाएगा। कार्यक्रम में पीडब्लूडी एक्सईएन और सिटी मजिस्ट्रेट ने भी पौधा लगाया। कार्यक्रम के संयोजक शिवम वर्मा एवं विकास सक्सेना...