शाहजहांपुर, अप्रैल 24 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस हत्याकांड के विरोध में जिला युवा कांग्रेस ने गांधी जी प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर और दो मौन धारण कर मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित की। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राम जी अवस्थी ने घटना की कड़ी निंदा की और केंद्र व राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कार्यकर्ताओं व नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की, साथ ही सरकार से प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता और सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया। प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस फरीद अली खान ने कहा कि यह हमला देश की एकता और अखंडता पर कायराना प्रहार है। श्रदांजलि देने वालो में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी उल हसन, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस शोभित मिश्रा, नितिन तिवारी, गौरव त्रिपाठी ,तस्दीक अंसारी, प्रत्य...