हापुड़, अप्रैल 24 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से हापुड़ के सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर घटना की भर्त्सना चल रही है। जिसमें आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की लोग मांग कर रहे हैं। इसके अलावा गांव तथा शहर की चौपालों पर लोग केवल आतंकी हमले को लेकर ही आपस में बहस कर रहे हैं। मुम्बई में फिल्मी दुनिया में काम कर रहे पूर्व सैनिक ने भी फेसबुक पर आतंक के खिलाफ बदले की पोस्ट की है। आतकी हमले में 26 जान जाने पर हापुड़ की जनता भी गुस्से में है। जिसको लेकर हापुड़ जिले के चल रहे अधिकतर सोशल अकाउंट पर केवल पहलगाम हमले को लेकर निंदा और भर्त्सना चल रही है। धर्म को पूछे जाने पर अलग-अलग तरह की पोस्ट डालकर गुस्सा जाहिर किया जा रहा है। फेसबुक और व्हाटसएप ग्रुपों पर आतंकी हमले को लेकर आतंकियों से बदले की बात करते हुए केंद्र सरकार से मांग की जा रही है। हर चौपाल...