पौड़ी, अप्रैल 24 -- पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को भाजपा व कांग्रेस ने प्रदर्शन कर आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस दौरान दोनों पाटियों के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई। गुरुवार को भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले के विरोध में आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया। पुतला दहन के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष कमलकिशोर रावत ने कहा कि हमले के दोषी आतंकियों को करारा जवाब दिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, मंडल अध्यक्ष पौड़ी नगर शैलेंद्र नौटियाल, मंडल अध्यक्ष अगरोड़ा संतोष च...