पटना, अप्रैल 23 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को हुए आतंकी हमले पर गहरा रोष जताया है। बुधवार को जारी बयान में मंत्री ने कहा कि आतंकियों के इस कायराना करतूत से पूरा देश गुस्से में है। हमलावरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित-संरक्षित आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई है। जिस बर्बरता से बेगुनाह पर्यटकों की जान ली गई है, वह घोर निंदनीय व शर्मनाक है। इस दिल दहलाने वाले आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा व आक्रोश का माहौल है। देश के लोगों की भावना है कि आतंकियों व उनके हैंडलर को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। वैश्विक स्तर पर भी इस घटना की तीव्र भर्त्सना हो रही है। आतंकियों के इस कायराना हरकत क...