गढ़वा, अप्रैल 25 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर शुक्रवार को बरडीहा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जीका में शोकसभा का आयोजन किया गया। आतंकी हमले में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना की गई। साथ कहा गया कि मृतकों के परिजनों के लिए इस विकट घड़ी में भगवान दु:ख सहने की शक्ति दे। हमले की घोर निंदा की गई। साथ ही हमलावर आतंकियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को अविलंब पकड़ कर फांसी की सजा दिलाने की भी मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...