हापुड़, अप्रैल 30 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। आतंकी घटना के विरोध में अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों ने जनाक्रोश मार्च निकालकर आतंकवाद का पुतला जलाते हुए दिवंगत पर्यटकों की आत्मा शांति को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई दिल दहलाने वाली आतंकी घटना को लेकर देश के साथ ही समूचे गढ़ क्षेत्र में गम और गुस्से का माहौल बना हुआ है। पूर्व सैनिक, भाकियू नेता एवं प्रधान पति केप्टन इरकान चौधरी के नेतृत्व में मंगलवार को बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव रझैटी में अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों ने आक्रोश मार्च निकाला गया। मुख्य रास्तों से होकर निकले मार्च में शामिल सैकड़ों लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। आक्रोश मार्च के समापन पर आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए दिवंगत पर्यटकों की आत्मा शांति को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। केप...